Skip to main content

प्यार की कोई सीमा नहीं


जिंदगी कुछ इस तरह कट जाये 

हाथों में हाथ थामे सफर यूँही कट जाये 

जवानी से लेके बुढ़ापे तक कुछ तुम कहो कुछ हम कहें 

बातें यूँ ही चलती रहें


तू साथ है मेरे तू पास है मेरे 

फिर भी तू किस्मत में नहीं

वक़्त गुजरता है तेरे साथ 

फिर भी तू मेरे नसीब में नहीं


कोशिस करता हूँ तुझे भुलाने की 

नफरत करने की तुझसे दूर जाने की 

जितना खुद को तुझसे दूर करता हूँ 

उतना ही तू और करीब आती है


महसूस करता हूँ तुझे सुबह की किरणों में 

हवा में बहती मिटटी की खुस्बू में  

बादल से बरसती पानी की बूंदो में

नदियों में बहती पानी की आवाज में 

चिड़ियों की प्यारी आवाज में  


Feelings Never Die

Previous Post Click Here for previous post


Feelings Never Die

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्यार निभाने वाले हर किसी की किस्मत में नहीं होते

प्यार करती हूँ और करती रहूंगी कहने वाले तो बहुत मिली मुझे पर निभाने वाली कोई तुम जैसी नहीं यूँ तो लफ्जो पे तारीफ करने वाले बहुत है पर बिन कहे समझने वाली कोई तुम जैसी नहीं इश्क़ है तुमसे कहना तो आसान है पर निभाने वाली कोई तुम जैसी नहीं किस्मत पे अपनी इतना गुरुर हो गया है मुझे  क्यों के हर किसी की किस्मत में ऐसी चाहने वाली नहीं Kuch Hasin Pal Feelings Never Die

कभी तो मिलो बरसात में

कभी मिलो बरसात में  दुपहिए में घुमायेंगें  ना छाता ना बरसाती  भीगते हुए जायेंगें  कहीं दूर एकांत में  चाय की चुस्की लगाएंगे  कभी मिलो बरसात में  लम्बी राइड पे चलेंगें  पहाड़ों की हसीन वादियों में  पंछियों की सुनहरी आवाज में  दोनों कहीं ग़ुम हो जायेंगें  कभी तो मिलो बरसात में  तुम्हें जिंदगी जीना सिखाएंगे  तोहफे तो देते है लोग सभी  तुम्हें जिंदगी ख़ुशी से जीना सिखाएंगे  जिंदगी का कोई भरोसा नहीं  तुम्हें कुछ ना भूलने वाली यादें देंगें  कभी तो मिलो बरसात में  कहीं दूर घुमाएंगे  गाड़ी न सही  पैदल साथ में समय बिताएंगे  कल रहे न रहे  चाय की चुस्कियों के साथ  हालेदिल बताएँगे  कभी तो मिलो बरसात में .......... Feelings Never Die

गलत साबित मुझे किया गया

और गलत साबित मुझे किया गया  वह लड़ने की वजह ढूंढती रही मैं रिश्ते को सहेजता रहा हर बार वो मेरी खामियां निकालती रही  मैं उसके हिसाब से खुद को बदलता रहा वो मुझसे दूरी चाहती थी मैंने उसे करीब लेन के तरीके अपनाता रहा  उसने कई बार रिश्ता तोड़ा मैं रिश्ता जोड़ता रहा  वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ती रहती थी मैं उसे मनाता रहा गलती किसी की भी हो  माफी मैं मांगता रहा मैं नासमझ था उसे खोने से डरता था  और आज मुझे गलत बताया गया  मुझे दुनिया की नजरों में कमी बताया गया  मैं रातों में उठ उठ के रोता रहा  बिछड़ने के गम में खो गया था वह दूसरों के साथ खुशियां मनाती रही  और गलत साबित मुझे किया गया  Feelings Neve Dir FND