जिंदगी कुछ इस तरह कट जाये
हाथों में हाथ थामे सफर यूँही कट जाये
जवानी से लेके बुढ़ापे तक कुछ तुम कहो कुछ हम कहें
बातें यूँ ही चलती रहें
तू साथ है मेरे तू पास है मेरे
फिर भी तू किस्मत में नहीं
वक़्त गुजरता है तेरे साथ
फिर भी तू मेरे नसीब में नहीं
कोशिस करता हूँ तुझे भुलाने की
नफरत करने की तुझसे दूर जाने की
जितना खुद को तुझसे दूर करता हूँ
उतना ही तू और करीब आती है
महसूस करता हूँ तुझे सुबह की किरणों में
हवा में बहती मिटटी की खुस्बू में
बादल से बरसती पानी की बूंदो में
नदियों में बहती पानी की आवाज में
चिड़ियों की प्यारी आवाज में
Feelings Never Die
Previous Post Click Here for previous post

गजब भाई जी
ReplyDeleteThanks bro
DeleteNice one
ReplyDeleteShukriya
DeleteBahut badhiya bhai ji
ReplyDeleteShukriya
DeleteImprovement hai kafi...
ReplyDeleteThanks
DeleteYe toh aapne dil ki baat likh dii.
ReplyDeleteTu Mumbai aara hai🤘🤘
ReplyDelete