कभी संगीत की धुन में बहते हुए कभी बातों बातों में तेरा जिक्र होते हुए लिख देता हूँ दिल की बात तेरी सुध में खोते हुए कुछ बातें बताते हुए मौसम हसींन होते हुए बीते पलों की सुध में बहते हुए कर देता हूँ हालेदिल बयां शब्दों में पिरोते हुए कुछ यादें जो बनाई थी साथ तेरे कुछ यादें बनाने की सोचते हुए कभी बीती बातों को याद कर के मुस्कुराते हुए तो कभी सारा जीवन तेरे साथ बिताने की सोचते हुए बह जाती है भावनाएं दिल की तेरी याद में लिखते हुए कभी अकेले में हस्ते हुए कभी मन ही मन रोते हुए आती है जब याद तेरी बिना कुछ सोचे हुए लिख देता हूँ कुछ शब्द तेरी और खींचते हुए Feelings Never Die
वक़्त ही तो है गुजर जायेगा कल नया सवेरा फिर आएगा आज बुरा है बुरा ही सही कल तो नई शुरवात लाएगा. कब तक रहेगा हमसे खफा हम भी देखते है कब तक नई देगा साथ हम भी देखते है आज तुम्हारा है तो तुम्हारा ही सही कभी ना कभी तो हमारा भी आएगा वक़्त ही तो है जल्द बदल जायेगा. फितरत बदल गई तुम्हारी जब वक़्त तुम्हारे साथ है अंदाज बदल गए तुम्हारे जब कोई और तुम्हारे पास है खुश नही होना के आज वक़्त तुम्हारे साथ है कभी न कभी ये किसी और के साथ होगा वक़्त ही तो है गुजर जायेगा बदलती दुनिया में बदलती फितरतें देखी है हमने कई हसरतें हवा में उड़ती इंसानियत आसमान से गिरते परिंदे वक़्त किसी का अपना नहीं कभी ना कभी तो जायेगा वक़्त ही तो है बदल जायेगा ये खुशियां तुम्हारे चेहरे की ये भाव तुम्हारे चेहरे के बढ़ गए हो आगे तुम कुछ पुराने अपनों को छोड़ के बनालो कितने भी रिश्ते नए कोई हंसा ना मिल पायेगा ये वक़्त है मेरी जान जल्द ही बदल जायेगा Feelings Never Die