इंतजार है मुझे तेरे हमेशा मेरे पास रहने का
तेरे चेहरे पे हमेशा मुस्कान देखने का
हर पल तेरे साथ बिताने का
इंतजार है मुझे तेरे हमेशा करीब रहने का
तेरे दिल में अपनी जगह बनाने का
तुझे जिंदगी भर अपने करीब रखने का
तेरे ख्वाबों में छा जाने का
इंतजार है मुझे तेरा बन जाने का
तेरे साथ हर पल घूमने का
तुझे सारी दिल की बात बताने का
तेरी धड़कनो में बस जाने का
इंतजार है मुझे तुझे अपना बना लेने का
तेरी बाँहों में सो जाने का
तेरे सपनो में खो जाने का
तेरे करीब आके तुझे दूर ना जाने देने का
इंतजार है मुझे तेरा प्यार पाने का
Mamuuuu jhkaasss👍
ReplyDeleteMama
ReplyDeleteSuper👍👍👍