जिंदगी गुजारने को लम्हे बहुत है
तू पास नहीं तेरी यादें बहुत है
यूँ तो गम बहुत है जिंदगी में मेरे
भीगी पलकों पे भी मुस्कान आ जाये
खुशिया भरी तेरी यादें बहुत है
जिंदगी गुजरने को लम्हे बहुत है
जीने का कारन अपने सपने है
जो साथ में पुरे करने को देखे थे
तू साथ होके भी साथ नहीं
तेरी यादें साथ है इतना बहुत है
जिंदगी गुजरने को लम्हें बहुत हैं
किस्मत में होगा मिलना तो मिलेंगे जरूर
दुआ सुबह श्याम ये करते हैं
तेरे चेहरे की मुस्कराहट रहे सलामत
शिफारिश दवाओं में बार बार करते हैं
तू रहे खुश हमेशा मेरे लिए इतना बहुत है
जिंदगी गुजरने को लम्हें बहुत हैं
हस्ते हुए रोना रोते हुए हसना
तेरी यादों के साथ हर एक पल जीना
अपनी दिनचर्या कुछ ऐसी ही हैं
जिंदगी गुजरने को लम्हे बहुत हैं
Feelings Never Die
![]() |

Bhai ji...Dil Ko lagi sidhe....wo girlfriend yaad aayi gyi jo abhi bni bhi nhi🙌🙌🙌
ReplyDeleteKhubsurat line
ReplyDeleteKy baat ����
ReplyDeletewow !
ReplyDeleteAmazing ❤️
ReplyDeleteBhut badiya mamu❤️❤️❤️❤️
ReplyDeleteGjb yr sidhe dil pe lagai
ReplyDeletePurane dino me swagat hai
ReplyDeleteWah kya baat h...👌👌👌
ReplyDeleteWah kya baat hai 👌👌👌👌
ReplyDeleteWah wah bahut badhiya
ReplyDeleteKya bat hai
ReplyDelete