Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

गलत साबित मुझे किया गया

और गलत साबित मुझे किया गया  वह लड़ने की वजह ढूंढती रही मैं रिश्ते को सहेजता रहा हर बार वो मेरी खामियां निकालती रही  मैं उसके हिसाब से खुद को बदलता रहा वो मुझसे दूरी चाहती थी मैंने उसे करीब लेन के तरीके अपनाता रहा  उसने कई बार रिश्ता तोड़ा मैं रिश्ता जोड़ता रहा  वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ती रहती थी मैं उसे मनाता रहा गलती किसी की भी हो  माफी मैं मांगता रहा मैं नासमझ था उसे खोने से डरता था  और आज मुझे गलत बताया गया  मुझे दुनिया की नजरों में कमी बताया गया  मैं रातों में उठ उठ के रोता रहा  बिछड़ने के गम में खो गया था वह दूसरों के साथ खुशियां मनाती रही  और गलत साबित मुझे किया गया  Feelings Neve Dir FND