Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

वक़्त ही तो है गुजर जायेगा

वक़्त ही तो है गुजर जायेगा  कल नया सवेरा फिर आएगा  आज बुरा है बुरा ही सही कल तो नई शुरवात लाएगा. कब तक रहेगा हमसे खफा हम भी देखते है  कब तक नई देगा साथ  हम भी देखते है  आज तुम्हारा है तो तुम्हारा ही सही  कभी ना कभी तो हमारा भी आएगा  वक़्त ही तो है जल्द बदल जायेगा. फितरत बदल गई तुम्हारी  जब वक़्त तुम्हारे साथ है  अंदाज बदल गए तुम्हारे  जब कोई और तुम्हारे पास है  खुश नही होना के आज वक़्त तुम्हारे साथ है  कभी न कभी ये किसी और के साथ होगा  वक़्त ही तो है गुजर जायेगा  बदलती दुनिया में बदलती फितरतें   देखी है हमने कई हसरतें हवा में  उड़ती इंसानियत आसमान से गिरते परिंदे वक़्त किसी का अपना नहीं  कभी ना कभी तो जायेगा  वक़्त ही तो है बदल जायेगा ये खुशियां तुम्हारे चेहरे की ये भाव तुम्हारे चेहरे के  बढ़ गए हो आगे तुम  कुछ पुराने अपनों को छोड़ के  बनालो कितने भी रिश्ते नए कोई हंसा ना मिल पायेगा  ये वक़्त है मेरी जान  जल्द ही बदल जायेगा Feelings Never Die