Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

इंतजार है मुझे

इंतजार है मुझे तेरे हमेशा मेरे पास रहने का  तेरे चेहरे पे हमेशा मुस्कान देखने का  हर पल तेरे साथ बिताने का  इंतजार है मुझे तेरे हमेशा करीब रहने का  तेरे दिल में अपनी जगह बनाने का  तुझे जिंदगी भर अपने करीब रखने का  तेरे ख्वाबों में छा जाने का  इंतजार है मुझे तेरा बन जाने का  तेरे साथ हर पल घूमने का  तुझे सारी दिल की बात बताने का  तेरी धड़कनो में बस जाने का  इंतजार है मुझे तुझे अपना बना लेने का  तेरी बाँहों में सो जाने का  तेरे सपनो में खो जाने का  तेरे करीब आके तुझे दूर ना जाने देने का  इंतजार है मुझे तेरा प्यार पाने का  Feelings Never Die