प्यार करती हूँ और करती रहूंगी कहने वाले तो बहुत मिली मुझे पर निभाने वाली कोई तुम जैसी नहीं यूँ तो लफ्जो पे तारीफ करने वाले बहुत है पर बिन कहे समझने वाली कोई तुम जैसी नहीं इश्क़ है तुमसे कहना तो आसान है पर निभाने वाली कोई तुम जैसी नहीं किस्मत पे अपनी इतना गुरुर हो गया है मुझे क्यों के हर किसी की किस्मत में ऐसी चाहने वाली नहीं Kuch Hasin Pal Feelings Never Die